सरगुजा

चावल घोटाला को लेकर भाजपा का राशन दुकान के सामने प्रदर्शन
09-Oct-2021 4:59 PM
चावल घोटाला को लेकर भाजपा का राशन दुकान के सामने प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर, 9 अक्टूबर।
कांग्रेस सरकार पर राशन घोटाला करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को भाजपा के नेताओं ने अंबिकापुर नगर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 3 के शासकीय उचित मूल्य दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा के नेताओं द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोनाकाल को देखते हुए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलो चावल प्रति व्यक्ति, प्रतिमाह राज्य शासन कांग्रेस सरकार को दिया जा रहा है लेकिन राज्य में बैठे भूपेश सरकार के द्वारा इस जन कल्याण योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को नहीं दिया जा रहा है।

विरोध प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी जिला के उपाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी,अंबिकापुर मंडल उपाध्यक्ष निरंजन राय,श्याम देव तिवारी,अनुज तिवारी, रामेश्वर शर्मा,नेपाल जी, अशोक दास,रवि चौहान,विकेश कुशवाहा,विवेक तिवारी,मंटू पाठक,श्रीमती लक्ष्मी देवी,श्रीमती गणेश्वरी चौहान और वार्ड के लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट