सरगुजा

मनोकामना ज्योति प्रज्वलित
08-Oct-2021 8:05 PM
   मनोकामना ज्योति प्रज्वलित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 8 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पूजा-अर्चना के साथ दुर्गा प्रतिमा की कई जगहों पर स्थापना की गई और मंदिरों में मां महामाया की पूजा और मनोकामना ज्योति कलश के दीप प्रज्वलित किए गए।

 नवरात्रि के प्रथम दिवस लखनपुर के प्रसिद्ध मां महामाया मंदिर में विधि विधान से राज परिवारों के द्वारा पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात काफी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु गण महामाया मंदिर पहुंचे। मां महामाया मंदिर में माथा टेका और पूजा की गई और मनोकामना ज्योति कलश भी प्रज्वलित किए गए। जिसके देखरेख मंदिर के कलिंदर पांडे दिनेश पांडे शशिधर पांडे विजय शंकर पांडे पुजारियों के द्वारा किया जा रहा है।

मंदिरों के साथ-साथ कई शक्तिपीठों में नवरात्रि के प्रथम दिवस मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गा पंडालों में मां दुर्गा जी की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। लखनपुर के बस स्टैंड में नवचेतना दुर्गा पूजा समिति की ओर से भव्य और आकर्षित पंडाल बनाया गया है, जिसमें श्रद्धालु माता की पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे।


अन्य पोस्ट