सरगुजा

डॉ. अपेक्षा को सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया सम्मानित
08-Oct-2021 8:04 PM
  डॉ. अपेक्षा को सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 8 अक्टूबर। सरगुजा अंचल की समाजसेवी संस्था नई दिशा सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा संभाग की डॉ. अपेक्षा सिंह गहरवार को नारी शक्ति सम्मान 2021 अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि गत दिनों नगर की डॉ. अपेक्षा सिंह गहरवार को पूरे देश में उत्तम मातृत्व सेवा को न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराने के लिये केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री के द्वारा एम एस सिग्नेचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 दिशा वेलफेयर सोसायटी की संस्थापक रूखसाना फिरदौसी ने बताया कि हमारे अंचल के किसी भी चिकित्सक को यह सम्मान मिलना पूरे अंचल के लिये गौरव की बात है। हमारा सरगुजा संभाग आज भी गरीबी और पिछड़ेपन से ग्रसित है, जहां आज भी लोग महंगे इलाज के कारण प्राईवेट अस्पताल जाने से कतराते हैं, ऐसे समय में डॉ. अपेक्षा के द्वारा सबसे सस्ती दरों पर उत्तम और उच्चस्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था देने का जो पुनीत प्रयास किया गया है, वह अतुलनीय हैं।

कार्यक्रम में डॉ. अपेक्षा ने कहा, मैंने गांधी आश्रम सेवाग्राम में चिकित्सकीय पढ़ाई के दौरान यह संकल्प लिया था कि गुणवत्ता में कमी किये बिना कम से कम कीमत में अपने इस आदिवासी अंचल को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दूंगी। मेरा यह प्रयास इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।

उक्त कार्यक्रम में नई दिशा सोशल वेलफेयर सोसायटी की संस्थापक रुख्साना फिरदौसी, अध्यक्ष रश्मि सोनी, कोपाध्यक्ष नुजहत फातिमा,नीलू गुप्ता,कुलवंती राजवाड़े, मुकेश गुप्ता, समीर,महेश नामदेव,दिनेश कुमार शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट