सरगुजा

अग्रसेन जयंती पर कई आयोजन, विजेता पुरस्कृत
08-Oct-2021 8:03 PM
अग्रसेन जयंती पर कई आयोजन, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 8 अक्टूबर। अग्रसेन जयंती पर विविध कार्यक्रमों के साथ शोभायात्रा निकाली गई और रात्रि में विशेष अतिथियों के द्वारा विविध खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले लोगों को पुरस्कृत कर उद्बोधन कार्यक्रम के पश्चात समापन किया गया।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के लोगों के द्वारा विगत 1 सप्ताह पूर्व से ही अग्रसेन जयंती की तैयारी में लगे हुए थे। इसी तारतम्य सुबह नारायण भोज, अग्रसेन जयंती के पूर्व अग्रवाल समाज के विभिन्न विधाओं पर खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।

अग्रसेन महाराज की छायाचित्र लेकर गाजे-बाजे एवं आतिशबाजी के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली गई। तत्पश्चात समापन में विशेष अतिथि के द्वारा विभिन्न विधाओं में हिस्सा लिए प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण कर समाज के विषय में उद्बोधन के उपरांत समापन किया गया।


अन्य पोस्ट