सरगुजा

सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत
06-Oct-2021 8:42 PM
   सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 अक्टूबर। सूरजपुर जिला के प्रतापपुर थाना अंतर्गत भैंसामुड़ा के ग्राम पंचायत केवरा में बीती रात बाईक में सवार होकर नाना-नानी के यहां घूमने आये दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन के विरूद्ध अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भैयाथान थाना अंतर्गत ग्राम रैसरा निवासी जोगेन्द्र अपने मित्र तिलकधारी को साथ लेकर कल भैंसामुड़ा के केवरा में नाना-नानी के यहां घूमने के लिये आया हुआ था। रात लगभग 9 बजे दोनों युवक बाईक से कहीं जाने के लिये निकले थे, इस दौरान केवरा मुख्य मार्ग पर उनकी बाईक अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से जा टकराई।

इस घटना में वाहन के पहिये दोनों युवकों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों युवकों के शवों का पंचनामा बना पीएम हेतु भेज दिया। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट