सरगुजा

आजाद सेवा संघ ने शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
06-Oct-2021 8:40 PM
   आजाद सेवा संघ ने शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 अक्टूबर। आजाद सेवा संघ के छात्र मोर्चा ने जिला कार्यकारी अध्यक्ष फरहान आलम के नेतृत्व में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर द्वारा ज्ञापन सौंपकर छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन के लिए आवश्यक उपकरण वितरण कराने की मांग रखी।

ज्ञापन सौंपने आए फरहान आलम ने बताया कि विगत 2 वर्षों से कोरोना के प्रकोप के कारण सभी महाविद्यालयों में अध्यापन पद्धति ऑनलाइन कर दिया गया है, परंतु सभी छात्र-छात्राओं खासकर आर्थिक रूप से वंचित छात्र-छात्राओं के पास ऑनलाइन अध्ययन के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध न होने के कारण उनके अध्ययन में प्रभाव पढ़ रहा है।

ज्ञापन के द्वारा इन सभी मांगों से उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कराया और उनसे छात्र छात्राओं के हित में सर्वश्रेष्ठ निर्णय लेने का आग्रह किया है तथा मांग की है कि छात्र छात्राओं के लिए आवश्यक उपकरण जैसे मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप आदि जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए।

इस दौरान आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के महासचिव आनंद पटेल, रितिक गुप्ता, शिवांग राय, अंकित दुबे, आसिफ आलम, अतुल गुप्ता, हर्ष गुप्ता, अजय कुशवाहा तथा भारी संख्या में कार्यकर्ता उपलब्ध रहे।


अन्य पोस्ट