सरगुजा

एसपी से निर्माणाधीन मकान गिराने-धमकी की शिकायत
06-Oct-2021 8:38 PM
   एसपी से निर्माणाधीन मकान गिराने-धमकी की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 अक्टूबर। नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिपारा निवासी संगीता श्रीवास्तव ने अम्बिकापुर के अभिजीत जैन, प्रकाश, उत्तम गुप्ता अज्ञात हल्का पटवारी, अभिजीत जैन की पत्नी सहित अन्य 10-12 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध उसकी भूमि पर जबरन प्रवेश कर उसके साथ अश्लील गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी के साथ-साथ निर्माणाधीन मकान गिराने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई करने की मांग की है।

शांतिपारा निवासी आवेदिका संगीता श्रीवास्तव का आरोप है कि 2 अक्टूबर गाँधी जयंती छुट्टी दिवस था। अम्बिकापुर के अभिजीत जैन, प्रकाश, उत्तम गुप्ता, अज्ञात हल्का पटवारी, अभिजीत जैन की पत्नी जमीन छोडऩे की बात करते हुए धमकी दे रहे थे, शेष अन्य आवेदिका के निर्माण को जबरन ध्वस्त कर दिये और आवेदिका को गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी दिये। आवेदिका को उठवा लिये जाने की धमकी के साथ-साथ फर्जी मामले में फंसा देने की भी धमकी दी गई है।

आवेदिका ने आरोप लगाया कि तत्काल पुलिस थाना गांधीनगर में उपरोक्त घटना के संबंध में शिकायत प्रस्तुत की। किन्तु अनावेदकगण वहां उपस्थित होकर थाने में स्वयं आवेदिका पर ही जमीन खाली करने हेतु दबाव बनाये जाने लगा। आवेदिका की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। संगीता ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट