सरगुजा

सीसीएफ ऑफिस में घुसा कोबरा, स्नेकमैन सत्यम ने पकडक़र छोड़ा
06-Oct-2021 8:30 PM
  सीसीएफ ऑफिस में घुसा कोबरा, स्नेकमैन सत्यम ने पकडक़र छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 6 अक्टूबर। वन विभाग के सीसीएफ ऑफिस में कोबरा सांप घुसने से कर्मचारियों में खलबली मच गई। सीसीएफ ऑफिस के दरवाजे पर 5 फीट का नाग फन फैलाए बैठा था। सीसीएफ ऑफिस के बाबू ने उसे देख बाकी लोगों को बताया और फिर स्नेकमैन सत्यम के पास वन कर्मियों ने फोन किया।

 सत्यम सीसीएफ ऑफिस पहुंचा तो लोग दूर से सांप पर नजर बनाए हुए थे। लगभग 20 मिनट की मशक्कत के पश्चात सत्यम ने नाग पर काबू पाया। सत्यम ने नाग को पकडक़र सकलो के जंगलों में छोड़ दिया।

ज्ञात हो कि सत्यम सरगुजा संभाग का एक मात्र प्रशिक्षित स्नेक रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाला व्यक्ति है, जो पूरे संभाग में केवल सांप ही नहीं अन्य जीवों को भी रेस्क्यू कर संरक्षित करने का कार्य करता है।


अन्य पोस्ट