सरगुजा

यातायात पुलिस पर मारपीट कर रुपये लेने का आरोप
05-Oct-2021 8:21 PM
यातायात पुलिस पर मारपीट कर रुपये लेने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,5 अक्टूबर।
सोमवार की रात 2 बजे के करीब सरिया लोड ट्रक के रामानुजगंज लाने के दौरान बलरामपुर के नजदीक यातायात पुलिस पर गाली गलौज व मारपीट कर 5 हजार रुपये लेने का आरोप ट्रक ड्राइवर ने लगाया गया।

इस संबंध में जब जिला यातायात प्रभारी राजेंद्र साहू ने कहा कि ड्राइवर से किसी प्रकार की गाली गलौज व मारपीट नहीं की गई है। नियमानुसार 500 रुपए का रसीद काटा गया है,ड्राइवर का आरोप निराधार है। यह कहते हुए जिला यातायात प्रभारी ने रसीद को भी दिखाया। श्री साहू ने कहा कि रात्रि गश्त के दौरान मैं भी था, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।  झारखंड निवासी ड्राइवर सद्दाम हुसैन ने आरोप लगाते हुए बताया कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीई 5104, 2 अक्टूबर को रायगढ़ से सरिया लोड करके रामानुजगंज आ रहा था।

रात्रि 2 बजे के करीब बलरामपुर पार कर रहा था, इसी दौरान यातायात पुलिस की ड्रेस में तीन व पुलिस की वर्दी में एक पुलिसकर्मी के द्वारा ट्रक को रोका गया एवं गाली गलौज करते हुए फाइल दिखाने के लिए कहा गया। इस दौरान मारपीट भी की गई एवं थाना गाड़ी ले जाने के लिए बात कही गई। इसी दौरान एक यातायात पुलिस के द्वारा कहा गया कि काहे चक्कर में पड़ रहे हो 5000 दो एवं आगे जाओ। ड्राइवर ने बताया कि मैं बहुत हाथ पैर जोड़ता रहा रहा परंतु 5000 से कम नहीं किए और 5000 मेरे से ले लिए और किसी प्रकार का कोई रसीद नहीं दिया गया। इस मामले को लेकर ट्रक ड्राइवरों एवं ट्रक मालिकों में आक्रोश है।


अन्य पोस्ट