सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,5 अक्टूबर। विजय नगर चौकी अंतर्गत बीती रात ट्रक से क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहे 32 भैंसों को गौ सेवकों ने पकड़ कर पुलिस को सूचित किया। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि भैसों को बनारस के बूचडख़ाना ले जा रहा था। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के तहत कार्यवाही की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 1.30 बजे के करीब महावीरगंज के गौ भक्तों को जानकारी मिली कि रामानुजगंज की ओर से ट्रक में भैंसों को भरकर वाड्रफनगर की ओर जाएगा। जिसके बाद तत्काल 30 से 35 की संख्या में गौ भक्त गम्हरिया मोड़ के पास जमा हो गए। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो पहले पार हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो में गौ तस्कर थे, जिनके द्वारा ट्रक को सूचित कर दिया गया जिसके बाद ट्रक बैक करके भागने की फिराक में था परंतु गौ भक्तों की तत्परता से सेंदुर पुलिया के नजदीक से ट्रक को पकड़ लिया गया।
ट्रक का क्रमांक एचआर 55 8805 जिसमें ठंूस-ठंूस कर 32 नग भैंसों को रखा गया था। ट्रक ड्राइवर मुजाहिद उम्र 31 वर्ष ग्राम गोपालपुर थाना राजपुर के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी धीरेंद्र बंजारे सहित पुलिस बल सक्रिय रहा।
वहीं भैंस लोड ट्रक को पकडऩे गौ भक्त राजकुमार यादव, जसवंत सिंह, कृष्णा रवि पवन कश्यप, अशर्फी यादव, कृपा शंकर गुप्ता, विमल दुबे लल्लू नागवंशी, बाबूलाल यादव, नरेश यादव, नागेश्वर सिंह, सत्यनारायण सिंह, अर्जुन सिंह, जगदीश यादव, अनूप यादव, मनोहर यादव सहित अन्य ग्रामवासी सक्रिय रहे।


