सरगुजा

महाराजा अग्रसेन सेवा सदन को जल्द ही अधिग्रहण मुक्त करने कलेक्टर ने दिया आश्वासन
05-Oct-2021 8:02 PM
महाराजा अग्रसेन सेवा सदन को जल्द ही अधिग्रहण मुक्त करने कलेक्टर ने दिया आश्वासन

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 5 अक्टूबर। जिला चिकित्सालय परिसर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त करवाने के सम्बन्ध में अग्रसेन सेवा समिति एवं अग्रवाल समाज के प्रतिनिधिगण ने सरगुजा कलेक्टर से मुलाकात की एवं  ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान कलेक्टर ने सेवा सदन द्वारा की गयी सभी सेवा कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं समाज सेवा के लिए उनके समर्पण के लिए धन्यवाद भी किया।

गौरतलब है कि कोविड काल आने पर समिति ने स्वयं ही पहल की और गत 22 मार्च 2020 (जनता कफ्र्यू) के दिन से ही सेवा सदन के भवन को कोविड बीमारी के आइसोलेशन सेंटर के रूप में उपयोग करने हेतु जिला अस्पताल प्रबंधन को सौंपा था। जिसे बाद में, जुलाई 2020 से 3 माह के लिए, लक्षणरहित कोविड मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन को कुछ शर्तों की लिखित सहमति के आधार पर पुन: दिया गया। उसके बाद अक्टूबर 2020 में सेवा सदन को कलेक्टर कार्यालय के द्वारा कोविड मरीजों के लिए चिकित्सकीय उपयोग हेतु अधिग्रहित कर लिया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को सभी वस्तुस्थितियों से अवगत कराया और बताया कि सेवा सदन का उपयोग कभी भी कोविड मरीजों के इलाज के लिए नहीं किया गया एवं भवन के रख-रखाव में भी जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोताही बरती गयी, जिससे कि भवन की स्थिति दिन-ब-दिन जर्जर होती जा रही है। वर्तमान में भी सेवा सदन में केवल सामान्य भर्ती मरीजों का ही इलाज किया जा रहा है, जिसके कारण सम्पूर्ण संभाग के ग्रामीण इलाकों से आने वाले गरीब एवं जरुरतमंद मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन एवं आवास सुविधा के अभाव में अत्यंत ही नारकीय परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को गत 28 सितंबर को अधीक्षक द्वारा समिति के पदाधिकरियों से किये गए दुव्र्यवहार एवं शांतिपूर्ण धरने की भी जानकारी दी।
वर्तमान में कोविड का प्रभाव कम हो चुका है। लगातार वैक्सीन कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोग कोविड संक्रमण से सुरक्षित होते जा रहे हैं। भवन के रख-रखाव में अस्पताल प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती गयी एवं सेवा सदन को अधिग्रहण करने का उद्देश्य भी पूर्ण हो चुका है। इन सभी तथ्यों के ध्यान में रखते हुए, प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से सेवा सदन को तत्काल मुक्त करने की अपील की। जिस उद्देश्य के लिए अग्रवाल समाज द्वारा सेवा सदन की स्थापना की गयी है (गरीब मरीजों के परिजनों को धर्मार्थ भोजन, पानी एवं आवास की व्यवस्था) उसको पुन: चालू करने में सहयोग की अपील भी की गयी।

कलेक्टर ने तत्काल अधीक्षक, जिला अस्पताल से दूरभाष पर चर्चा की एवं उन्हें सेवा सदन में भर्ती किये गए मरीजों को जिला अस्पताल भवन में स्थानांतरित करने हेतु व्यवस्था करने को कहा। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर महोदय को यह बताया कि उनके द्वारा कोरोना काल शुरू होने के बाद से आज तक लगातार सभी गरीब मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन, फि़ल्टर पानी एवं गर्म पानी के साथ-साथ सुबह शाम चाय-बिस्किट की नि:शुल्क सेवा लगातार जारी है, जिसमें पूरे समाज का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को उनके सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट