सरगुजा

नवोदय विद्यालय में चयनित 29 विद्यार्थियों का सम्मान
04-Oct-2021 9:56 PM
  नवोदय विद्यालय में चयनित 29 विद्यार्थियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 4 अक्टूबर। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में संचालित समाजसेवी संस्था सागर फाउंडेशन के तत्वावधान में हाईस्कूल मैदान रामानुजगंज में चल रहे क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दरम्यान आज जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021-22 में चयनित बलरामपुर रामानुजगंज क्षेत्र के 29 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार खाखा एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आर के पटेल, जिला सांख्यिकी अधिकारी नरेश ठाकुर, सेवानिवृत्त प्रधानपाठक नागेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों से अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे 29 प्रतिभाशाली बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार खाखा ने फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान के लिए आयोजक सागर फाउंडेशन को साधुवाद देते हुए सभी होनहार बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुए क्वाटर फाइनल मैच में धमनी राधाकृष्ण नगर की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। विजेता खिलाडिय़ों को भी अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरन प्रमुख रूप से अशोक जयसवाल, विजय रावत,अधिवक्ता प्रमोद कश्यप, सुभाष केशरी, कौशल जायसवाल, कय्यूम खान, अजय गुप्ता, अजय केशरी, अनुप कश्यप, पवन गुप्ता, मणि पासवान, निशांत गुप्ता, अतुल गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता सहित हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट