सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 3 अक्टूबर। ग्राहक की तलाश कर रहे युवक को पुलिस ने 3 किलो गांजा के साथ पकड़ा। उक्त कार्रवाई नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत की गई।
3 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अंधला बंधवा तालाब के पास एक व्यक्ति मोटर सायकल में काले रंग का बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतू ग्राहक की तलाश कर रहा है।
सूचना पर पुलिस दल बल ग्राम अंधला बंधवा तालाब के पास घेराबंदी कर मोटर सायकल चालक को पकडक़र पूछताछ की और उसके पास रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक एवं टेप से लपेटा 3 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसका कुल वजन 2925 किलोग्राम और कीमत लगभग 30,000 रुपए बताई गई है। मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस को अपना नाम राजेश उर्फ भैराराम मांझी (27 वर्ष) कोट (बासापारा) थाना सीतापुर जिला सरगुजा होना बताया। पुलिस ने आरोपी द्वारा प्रयुक्त मोटर सायकल को भी जब्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट जे तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप कौशिक आरक्षक देवेन्द्र सिंह, रविन्द्र साहू, दिलसुख लकड़ा, अजय शर्मा एवं अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।


