सरगुजा

घरौंदा आश्रयगृह में मनी गांधी जयंती
03-Oct-2021 8:42 PM
घरौंदा आश्रयगृह में  मनी गांधी जयंती

अम्बिकापुर, 3 अक्टूबर। गांधी जी की 152वीं जयंती के अवसर पर अनामिका वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित घरौंदा आश्रय गृह (मानसिक दिव्यांग केंद्र) एवं कलावती पुनर्वास केंद्र में गांधी जयंती का आयोजन किया गया, जिसमें कलावती पुनर्वास व घरौंदा आश्रय गृह के कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे। गांधी जी की फोटो पर पुष्पमाला अर्पित कर एवं अगरबत्ती जलाकर इस कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।

 घरौंदा ग्रह आश्रय के मानसिक दिव्यांग केंद्र में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के परामर्शदाता प्रदीप तिवारी एवं सभी कर्मचारी और हितग्राहियों ने मिलकर सहभागिता दी एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाया।


अन्य पोस्ट