सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 2 अक्टूबर। एकता परिषद छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा ब्लॉक उदयपुर के गांव मुडग़ांव से पदयात्रा 12 गांवों से चलकर मिरगाडांड पहुंचे। इस पदयात्रा में 15 गांवों से 102 लोग पैदल यात्रा में शामिल रहे।
आम सभा के मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह जिला सदस्य, सिद्धार्थ सिंह देव विधायक प्रतिनिधि, भोजवंती सिंह जनपद पंचायत उदयपुर अध्यक्ष, नीरज मिश्रा जनपद पंचायत उदयपुर उपाध्यक्ष, सरपंच आसाराम पैकरा ललाती, उमेंद्र सिंह सरपंच पंडरीपानी, संगठन अतिथि शीतल बोध सिंह, शिवचरण पांडो, नागेश्वरी, मुनासो, उमाकांत, रामसाय पंडो, मुन्ना दास थे। सर्वप्रथम गांधी जी के चित्र में जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव ने दीप प्रज्वलित किया।
न्याय और शांति पदयात्रा उदयपुर सरगुजा प्रभारी रघुवीर दास ने बताया कि एकता परिषद के संस्थापक और सर्वोदय समाज संयोजक प्रसिद्ध गांधीवादी राजगोपाल के आह्वान पर देश भर के 100 जिलों में एक साथ पदयात्राएं हो रही हैं। गांव की सुंदरता, शिक्षा, खेल, शुद्ध जल पर चर्चा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, स्वालंबन, वृक्षारोपण, सामूहिक भोजन, युवाओं को अहिंसात्मक अर्थव्यवस्था से जोडऩा, पलायन, सर्वधर्म प्रार्थना, जल जंगल और जमीन के मुद्दे एवं वंचित समुदायों को लेकर पदयात्रा निकाली जा रही है।
उन्होंने बताया कि जागरुक होने का समय आ गया है, न्याय और शांति अपने आप नहीं आने वाला है। अन्याय पूर्ण व्यवस्था में शांति कायम बहुत ही कठिन है। अन्याय के लोगों का जीवन जीने का संसाधन इन लोगों के हाथ में नहीं है।
पदयात्रा के दौरान राष्ट्रपति और भारत सरकार ज्ञापन पत्र में 830 हस्ताक्षर, कुल 45 गांव, महिला पुरुषों के किए गए हैं, जो एकता परिषद छत्तीसगढ़ के कार्यालय तिल्दा जिला रायपुर में 10 प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर को पहुंचाने प्रस्तावित है। जहां 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के कार्यक्रम में दिया जाएगा।
सभी वक्ताओं ने गांधी जी के मार्ग में चलने एवं एकता रहने एवं समाज में नशा मुक्त समाज बनाने की बात कही। ज्ञापन दस्तावेज में भी हस्ताक्षर किए एवं सभा में 45 गांव से आए हुए लोगों ने हस्ताक्षर किए।
सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत, करमा, कार्यकर्ता ब्लॉक प्रभारी अमरनाथ , फूलवती नांग, प्रमिला, मुखिया गढ़ शीतल बोध सिंह एकता परिषद अध्यक्ष सरगुजा, शिवचरण पांडो, आसाराम पैकरा, नागेश्वरी, अंधा राम, शीला, मीना, गौतम दास महंत, मधु पांडो, जीतन पांडो, रामसाय पांडो, रतियानो, सहेली पैकरा, जगसाय पांडों, देवी दयाल दास आदि लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन रघुवीर दास एकता परिषद जिला समन्वयक सरगुजा ने किया। न्याय शांति पदयात्रा जिला प्रभारी रघुवीर दास एकता परिषद क्षेत्रीय समन्वयक एवं अमरनाथ ब्लॉक प्रभारी का सराहनीय योगदान रहा।


