सरगुजा

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्गों का सम्मान
02-Oct-2021 8:13 AM
अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्गों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 1अक्टूबर। नगर पंचायत के द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर नगर के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में शहर के विभिन्न वार्डों में रहने वाले वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों का सम्मान समारोह नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता, वरिष्ठ पार्षद अशोक जयसवाल सहित नगर पंचायत के पार्षदों एवं वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर वार्ड नं 1 से 15 तक के सभी वार्डो से लगभग 300 से अधिक संख्या में पहुंचे सभी बुजुर्गों को तिलक लगाकर सम्मान स्वरूप उन्हें अंगवस्त्र गमछा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर आप सभी को सम्मानित करने के साथ-साथ आप सभी से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यह आयोजन किया गया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि समाज को सही दिशा देने का कार्य बुजुर्ग ही करते हैं आज समाज में बुजुर्गों की भूमिका अति महत्वपूर्ण हो गई है। समाज को हर घड़ी हर जगह उनके संरक्षण एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता है। हम सब को इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए कि बुजुर्गों का सम्मान हर क्षण करें। वृद्ध दिवस के अवसर पर बुजुर्गों के सम्मान का यह कार्यक्रम नगर पंचायत द्वारा आने वाले समय में भी कराया जाएगा।

पार्षद अशोक जायसवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सदैव वृद्धजनों का सम्मान करते रहने की बात कही। नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक एक्का ने कहा कि जब कोई बुजुर्ग अपने किसी भी कार्य से नगर पंचायत में आते हैं तो हम सभी नगर पंचायत परिवार के लोग प्रयास करते हैं कि उनका भरपूर सम्मान हो तथा उनका कार्य जल्द से जल्द हो आज इस अवसर पर आप सब को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपका कोई भी काम नगर पंचायत से संबंधित है उसे हम तत्काल पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे।

इस दौरान नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष उषा गुप्ता, पार्षद ललिता कश्यप, राजेश सोनी मुकेश जयसवाल,विजय रावत , उमेश सिंह गहरवार ,अशोक गौड़ , रामजी बर्मन वरिष्ठ नागरिक सुभाष केसरी,गोपाल गुप्ता, संभु जायसवाल, शिव अग्रवाल, हरवंश मेहता, अशोक केशरी ,प्रमोद कश्यप, सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक महिला पुरूष उपस्थित रहे।

सीनियर सिटीजन तय करें, आवश्यकता अनुरूप होगी व्यवस्था

अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि नगर में सीनियर सिटीजन तय करें उनके बैठने एवं अन्य गतिविधियों के लिए कौन सा स्थान उचित रहेगा, वहां हम आवश्यक व्यवस्था नगर पंचायत के द्वारा प्रदान करेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि नगर के सीनियर सिटीजन का मार्गदर्शन नगर के विकास के लिए आवश्यक है।


अन्य पोस्ट