सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपाट,1 अक्टूबर। पढ़ाई तुंहर द्वार 2.0 अंतर्गत मैनपाट विकासखण्ड स्तरीय व छात्रों के कौशल परीक्षण व दक्षता विकास को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस डी पांडेय व विकासखण्ड श्रोत समन्वयक अजय सिंह के मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में मैनपाट के 25 संकुलों से चयनित प्रतिभागी भाग लिए। उक्त आयोजन में पठन, लेखन व गणितीय कौशल के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिता दो स्तर में आयोजित किये गए। पहले में कक्षा पहली से तीसरी तक के लिए पठन, लेखन, गणितीय कौशल व बच्चों द्वारा निर्मित हस्त पुस्तिका प्रदर्शन व दूसरे वर्ग में कक्षा चार से पांच के लिए भी पठन, लेखन व गणितीय कौशल की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तजमुल हसन ने कहा कि प्रतियोगिता से आत्मविश्वास बढ़ता है। सभी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए ब्लाक, जिला व राज्य का नाम रोशन करें ऐसी शुभकामनाएं है।
विकासखण्ड स्रोत समन्वयक अजय सिंह ने कहा कि कोरोनाकाल के कारण पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। हमको अब दोगुने मेहनत करने की आवश्यकता है। सबसे पहले तो शिक्षक बच्चों के स्तर का आकलन करके उनके कक्षा के अनुरूप दक्षता हासिल कराएं। पढ़ाई तुंहर द्वार 2.0 अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता छात्रों के स्तर के दक्षता का आंकलन ही है।
कक्षा चौथी से पांचवी वर्ग में पठन कौशल में प्रथम रोहित यादव द्वितीय रिशु तिवारी व तृतीय सुशीला लेखन कौशल में प्रथम रोहित बरवा, द्वितीय अमृता यादव तृतीय शीतल महंत गणितीय कौशल में प्रथमरिशु तिवारी, द्वितीय स्थान पर प्रकाश व उवर्शी तृतीय स्थान पर रहीं।
कक्षा एक से तीन वर्ग में पठन कौशल में आकृति प्रथम स्थान पर लेखन कौशल में रमा यादव प्रथम स्थान पर व गणितीय कौशल में कृतिका प्रथम स्थान पर रहीं।
हस्त पुस्तिका प्रदर्शन में प्राथमिक शाला आश्रम उड़मकेला प्रथम स्थान पर रहा।


