सरगुजा

विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद स्पर्धा '
01-Oct-2021 6:12 PM
विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद स्पर्धा '

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
उदयपुर, 1 अक्टूबर। 
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा सोमवार से मंगलवार तक दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार तिवारी व बीआरसी बलबीर गिरी के द्वारा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कबड्डी से शुरूआत किया गया, जिसमें संकुल केंद्र हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के साथ महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राएं के साथ ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। 

प्रतियोगिता को पीटीआई अनिल इक्का, मोतीलाल तिग्गा, शांतिरल बड़ा,ओमवती साक्य, सुशीला ठाकुर व अंजलि बड़ा के द्वारा 100 मी. 200 मी.400 मीटर 800 मीटर के साथ 1500 व 3000 मीटर दौड़,गोला फेंक, भाला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, रस्साकसी, फुटबॉल व वॉलीबॉल का आयोजन झीरमिटी स्टेडियम ग्राउंड में किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महिला खिलाडिय़ों की उम्र 14 से 25 वर्ष निर्धारित की गई थी। प्रतिभागी छात्राओं का आईडी प्रूफ के साथ समस्त दस्तावेज भी संलग्न की गई। 

100 मीटर दौड़ में प्रथम कुमारी सुखवंती, द्वितीय कुमारी कल्पना सिंह तृतीय कुमारी सुकवारो 200 मीटर दौड़ में प्रथम कुमारी सुखवंती, द्वितीय कुमारी कल्पना सिंह तृतीय कुमारी फूलमती, 400 मीटर दौड़ में प्रथम कुमारी करिश्मा द्वितीय देवमुनिया,फूलवती तृतीय कुमारी सीमा प्रजापति,800 मीटर दौड़ में प्रथम कुमारी जुगमनिया द्वितीय कुमारी सुकवारो तृतीय कुमारी फुलमती 1500 मीटर दौड़ में कुमारी फूलमती द्वितीय कुमारी सुधा तृतीय कुमारी कोयल,3000 मीटर दौड़ में प्रथम कुमारी मानमती द्वितीय कुमारी ननकी पैकरा तृतीय कुमारी ममता ऊंचीकुद में प्रथम कुमारी पूर्णिमा द्वितीय कुमारी अतियारो तृतीय कुमारी देवांति, लंबी कूद में प्रथम कुमारी सुखवंती द्वितीय कुमारी फूलमती तृतीय कुमारी जमीला भालाफेंक में प्रथम कुमारी पूर्णिमा द्वितीय कुमारी ललिता तृतीय कुमारी अनीता गोलाफेंक में प्रथम कुमारी दुर्गा द्वितीय कुमारी अतियारो तृतीय कुमारी फूलमती कबड्डी में प्रथम ग्रामीण झिरमिट्टी की टीम द्वितीय वियन्नी उ मा विद्यालय झिरमिट्टी और रस्साकसी में प्रथम शा उ मा विद्यालय सलका और द्वितीय कन्या शा उ मा उदयपुर की टीम विजेता हुई।


अन्य पोस्ट