सरगुजा

नए निगम कार्यालय भवन बनने को लेकर न्यायालय में परिवाद दायर
30-Sep-2021 8:15 PM
  नए निगम कार्यालय भवन बनने को लेकर न्यायालय में परिवाद दायर

जवाब देने आयुक्त को नोटिस जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 30 सितम्बर। नगर निगम अम्बिकापुर के नये प्रशासनिक भवन के लिए राज्य शासन द्वारा 4.99 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करने के बाद वर्तमान निगम कार्यालय के सामने स्थित धुंआधार पार्क के स्थान पर नये भवन के निर्माण संबंधी जानकारी सामने आने पर अब इस पर विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं, वहीं भवन निर्माण के लिए चयनित स्थल को लेकर अब मामला न्यायालय में चला गया है। नये प्रशासनिक भवन निर्माण के स्थल को लेकर स्थानीय न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया है, जिस पर आगामी 5 अक्टूबर को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है।

वर्तमान प्रशासनिक भवन के सामने स्थित धुंआधार पार्क के स्थान पर ही नया भवन बनाये जाने के प्रस्ताव पर निगम प्रशासन का कहना है कि दोनों भवन के अगल-बगल होने से निगम के सभी विभाग दोनों भवनों में आराम से संचालित हो जाएंगे, वहीं यह कलेक्ट्रेट के भी सामने होने से निगम कर्मियों को भी काम के लिए लम्बा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और आम लोगों को भी इधर-उधर घूमकर परेशान नहीं होना पड़ेगा, परन्तु धुंआधार पार्क के स्थान पर नये भवन के निर्माण को लेकर कई लोगों ने आपत्ति जतानी प्रारंभ कर दी है और अब मामला न्यायालय तक पहुंच गया है।

इस प्रस्तावित निर्माण के विरोध में मनेन्द्रगढ़ रोड निवासी निलेश सिंह ने न्यायालय स्थायी लोक अदालत (जनोपयोगी सेवाएं) अम्बिकापुर के न्यायालय में वाद दायर करते हुए उक्त स्थल पर निर्माण कार्य को रोकने तथा वर्तमान में स्थित पार्क को विकसित करने संबंधी आदेश की मांग की है। इस वाद पर न्यायालय ने निगम आयुक्त को नोटिस भी जारी कर दिया है तथा 5 अक्टूबर को उन्हें न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।

यह पहला मौका है, जब जिले में किसी शासकीय कार्यालय के निर्माण को लेकर मामला न्यायालय में पहुंचा है। न्यायालय से इस संबंध में होने वाला निर्णय ही नये प्रशासनिक भवन के स्थान को तय करेगी।


अन्य पोस्ट