सरगुजा

शावक सहित 9 हाथियों का दल घूम रहा
30-Sep-2021 3:45 PM
शावक सहित 9 हाथियों का दल घूम रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 30 अक्टूबर।
सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में कई हफ्तों से आठ हाथियों का दल क्षेत्र में विचरण कर रहा है। बुधवार को इस दल में एक शावक को देखा गया है। वन विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए तस्वीर भेजी है। विभाग का कहना है कि शावक का जन्म लगभग हफ्ते भर पहले हुआ है, लेकिन इसकी गिनती बुधवार को हुई है। अब क्षेत्र में शावक सहित 9 हाथियों का दल हो गया है।

 


अन्य पोस्ट