सरगुजा

इंस्पायर अवार्ड के लिए आंचल-बलमोहन का चयन
29-Sep-2021 7:40 PM
   इंस्पायर अवार्ड के लिए आंचल-बलमोहन का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 29 सितंबर। जमगला युवा जागृति संगठन समिति जमगला द्वारा संचालित हाई स्कूल जागृति विद्या मंदिर से इंस्पायर अवार्ड हेतु ग्राम तराजु से आंचल राजवाड़े व बलमोहन राजवाड़े का चयन हुआ है। साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय बतौली जिला सरगुजा के लिए ग्राम उमरौली के विधा सिंह, संत कुमार सिंह, दुर्गेश कुशवाहा, राम केश्वर कुशवाहा का चयन हुआ है। तीनों बच्चों के चयन होने से जमगला जागृति संगठन समिति जमगला में खुशी का माहौल है। अपने चयन होने पर सभी बच्चों ने गुरूजनों एवं माता पिता का आभार व्यक्त किया है। पूर्व में भी विद्या मंदिर जमगला के अनेक छात्रों का चयन जवाहर नवोदय एवं प्रयास स्कूल में हो चुका है ।


अन्य पोस्ट