सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 सितंबर। भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि राजू पांडे के द्वारा अम्बिकापुर से लगे ग्राम घंघरी कंचनपुर से लेकर सीधमा पहुंच मार्ग की मरम्मत कराने हेतु सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया कि उक्त मार्ग इतनी खराब हो गयी है, कि आये दिन कोई न कोई घटना होते रही है। इन सडक़ों में रोज सैकड़ों ग्रामीणों का आवागमन होते रहता है, इन रास्तों में कहीं-कहीं पर 2 फीट तो कहीं पर 3 फीट गड्ढा हो गया है। बरसात के पानी से उन गड्डों में पानी भर जाने से आये दिन लोग गिरते रहते है। सडक़ बहुत ही जर्जर एवं खराब स्थिति में है, अगर शासन, प्रशासन के द्वारा रोड़ की मरम्मत नहीं की जाती हैं, तो आये किसी दिन कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। किसान मोर्चा ने चेतावनी दी है कि 15 दिवस के भीतर अगर उक्त सडक़ की मरम्मत नहीं किया जाता है तो भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा धरना प्रदर्शन करने हेतु बाध्य होगी।


