सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 सितंबर। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता डोंगरगढ़ में सरगुजा संभाग की कार्फबॉल टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी संभागों को हराते हुए विजेता बनी। इस आयोजन में सरगुजा संभाग की कार्फबाल टीम आदर्श खेल भावना व अनुशासन के साथ खेलते हुए जीत हासिल की।
सरगुजा जिला कार्फबॉल की टीम नियमित अभ्यास गांधी स्टेडियम राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह की देखरेख में करते आ रही है, 31 मार्च से 3 अप्रैल 2021 में पलवल, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय कार्फबॉल प्रतियोगिता में सरगुजा जिला की टीम छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रांउज मेडल जीते थे। छत्तीसगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जितकर अपना खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सरगुजा जिला के खिलाडिय़ों को आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है और इस गोल्ड मेडल जितने पर विशेष खेल पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही मोबाइल पर कोच राजेश प्रताप सिंह को विशेष रूप से बधाई दी और खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।


