सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 25 सितंबर। विद्यालय में पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर गिरने से पांचवीं कक्षा का एक बालक घायल हो गया। शिक्षकों द्वारा उसे निजी वाहन से उदयपुर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। डॉक्टरों ने सिर पर दो से तीन टांके लगाए हंै।
विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला जजगा में शुक्रवार की दोपहर 2.30 बजे के करीब बच्चों को पढ़ाने के दौरान छत के प्लास्टर का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया, जिससे पांचवी कक्षा का समीर गंभीर रूप से घायल हो गया। शिक्षकों द्वारा उसे निजी वाहन से उदयपुर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उसके सिर पर गम्भीर चोट आई है। डॉक्टरों ने सिर पर दो से तीन टांके लगाए हंै।
घटनास्थल का एबीईओ हेम प्रकाश साहू ने जायजा लिया तो देखा प्लास्टर लगभग 3 फीट के साइज का एक हिस्सा गिरा हुआ है, जिसका मलबा अभी भी उक्त कक्ष में ही पड़ा हुआ है ।
घटना के संबंध में बात करने पर बीईओ संजीव तिवारी ने बताया कि घटना प्राथमिक शाला जजगा की है। घायल बालक का उपचार उदयपुर अस्पताल में कराया गया है। भवन के मरम्मत कार्य हेतु प्रपोजल जिला में भेजा गया है। बच्चों को वहां बैठाने से मना किया गया है।


