सरगुजा

ट्रक की ठोकर से फुटबॉल खिलाड़ी की मौत
18-Sep-2021 7:37 PM
ट्रक की ठोकर से फुटबॉल खिलाड़ी की मौत

अम्बिकापुर, 18 सितंबर। ग्राम मानिकप्रकाशपुर से फुटबाल मैच खेलकर अपने घर वापस लौट रहे युवक की बाईक को पीछे से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे सडक़ पर गिरकर एक युवक ट्रक के पहिया के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक मामूली रूप से घायल हुआ है।  मेण्ड्राखुर्द निवासी निवासी ओमप्रकाश राजवाड़े अ फुटबाल का खिलाड़ी था। वह कल अपने एक साथी गांव के ही देवी प्रसाद उर्फ राजू के साथ फुटबाल खेलने के लिए बाईक से मानिकप्रकाशपुर गया था।

रात में 9 बजे के करीब दोनों युवक वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान भगवानपुर में स्थित विशाल साड़ी दुकान के पास पीछे से आ रही ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाईक को ठोकर मार दिया जिससे अनियंत्रित होकर व देवी दोनों सडक़ पर गिर गए।


अन्य पोस्ट