सरगुजा
लखनपुर, 17 सितंबर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगदर्री खाल पारा में करंट की चपेट में आने से 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मौत के बाद परिवारजनों में मातम पसर गया है।
पुलिस के मुताबिक 17 सितंबर की दोपहर लगभग 3 बजे दीपक सिंह पिता सतनारायण सिंह गोड़ (15) बगदर्री खालपारा निवासी जो अपने खेत में मवेशियों के लिए घास काटने जा रहा था, उसी दौरान विद्युत तार टूट कर खेत की मेड़ पर गिरा हुआ था। विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से दीपक सिंह को करंट लग गया। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा 108 को फोन किया गया। तत्काल 108 के चालक रामदास पैकरा ईएमटी हरीश रजक मौके पर पहुंचे और घायल बालक को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जांच उपरांत डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को शाम लगभग 4.30 बजे दी गई। घटना के बाद से परिवारजनों सहित गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।


