सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,9 सितंबर। थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर जंगल में 8 सितंबर की रात लगभग 8 बजे ग्राम कुन्नी निवासी एक ही परिवार के तीन लोग स्कूटी में उदयपुर से अपने गृह ग्राम कुन्नी जाने के दौरान मोहनपुर जंगल मोहनपुर जंगल में 8 हाथियों के दल से सामना हो गया।हाथियों के दल ने 4 वर्ष के मासूम बालक युवराज दास सहित बालक के पिता गौतम दास व माता रीना दास को बुरी तरह कुचल कर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर लखनपुर वन विभाग की टीम हुआ लखनपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंच शव को वाहन के माध्यम से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई वन विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश के बाद लखनपुर एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर ने तत्काल मृतकों के परिजनों को 75000 रुपए सहायता राशि प्रदान की।
9 सितंबर गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम,सीसीएफ अनुराग श्रीवास्तव लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच मृतकों के परिजनों से मुलाकात की है।विधायक और सीसीएफ ने मृतकों के परिवारजनों से भेंट कर घटनाक्रम की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि हाथियों से मुक्ति पाने का अभी कोई कारगर उपाय नहीं है,ऐसे में फिलहाल सभी हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।उन्होंने वन विभाग के आला अधिकारियों से चर्चा कर शासन की योजनाओं का लाभ पीडि़त परिवार को शीघ्र देने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस के द्वारा शव का पीएम करा परिजनों को सुपुर्द किया गया है। तो वही मोहनपुर की ग्रामीणों ने लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम से शिकायत करते हुए कहा कि वन विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है विभाग के द्वारा मोहनपुर में न ही मुनादी कराई गई और ना ही कोई वन विभाग का सिपाही उस रास्ते पर तैनात था। विधायक ने विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में मुनादी कराते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय पत्रकारों ने मुनादी को लेकर सीसीएफ से सवाल किया तो वह इस सवाल से बचते नजर आए।
परिजनों से मुलाकात के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव,कृपाशंकर गुप्ता,वीरेंद्र सिंह देव शैलेंद्र गुप्ता, रमेश जायसवाल अशफाक खान, अमित बारी पंकज कमल, विजेंद्र सिंह ठाकुर रेंजर सूर्यकांत सोनी सपना मुखर्जी, संदीप कौशिक, पीएस मार्को, केरकेट्टा आरक्षक अजय शर्मा, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


