सरगुजा
राज्य भवन में पुरस्कृत हुए राहुल सिंह
09-Sep-2021 9:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,9 सितंबर। 8 सितंबर 2021 को राजभवन में भारत स्काऊट गाइड छत्तीसगढ़ के स्काऊट गाइड रोवर, रेजर, स्काउटर गाइडर राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन राजभवन में किया गया।राज्यपाल के द्वारा सभी चयनित स्काऊट गाइड को अवार्ड से नवाजा गया।अलंकृत लोगों में जिला संघ सरगुजा के राहुल सिंह नेताम सरगुजा ओपन रोवर्स क्रू अम्बिकापुर सरगुजा से सम्मिलित हुए इन्होंने कोरोना काल में मास्क वितरण कोरोना जागरूकता अभियान कोरोना राशन राहत सहायता जैसे अनेक सेवाओं में उत्क्रिस्ट कार्य कर जिले का मान बढ़ाया है।
जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे,जिला मुख्य आयुक्त जिला संघ सरगुजा एवं सरगुजा ओपन रोवर क्रू के शेयर लीडर त्रिभुवन शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि राहुल की सफलता से पूरा गुरु ही नहीं बल्कि पूरा स्काउट परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


