सरगुजा

परसा कोल ब्लॉक भूमि अधिग्रहण रोकने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
09-Sep-2021 8:09 AM
परसा कोल ब्लॉक भूमि अधिग्रहण रोकने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 8 सितंबर। सरगुजा जिला के उदयपुर विकासखंड में साल्ही के ग्रामीणों ने परसा कोल ब्लॉक भूमि अधिग्रहण रोकने नायब तहसीलदार के माध्यम से सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने इसकी प्रतिलिपि राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं जिले के मंत्रियों को भी प्रेषित की है।

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्रामीण लगातार परसा कोल ब्लॉक विरोध करते आ रहे हैं, लेकिन परसा कोल चालू करवाने के लिए कम्पनी अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को जबरदस्ती बरगला कर लोगों की भूमि अधिग्रहण कर रही है। मुआवजा नहीं लेने पर किसानों को धमकी देकर जबरदस्ती पैसा लेने को कहा जा रहा है।

इस परियोजना में हरिहरपुर, फत्तेहपुर, साल्ही और घाटबर्रा विस्थापन की जाएगी, जिसकी आज तक कोई जानकारी नहीं है। चूँकि क्षेत्र 5वीं अनुसूची में आता है। इस क्षेत्र में कोल बेरिंग एक्ट लागू करके भूमि अधिग्रहण जा रही है, जिसे तुरन्त रोक लगाई जाये। हम ग्रामीणजन परसा कोल ब्लॉक की पुरजोर विरोध करते हैं।


अन्य पोस्ट