सरगुजा

आजादी का अमृत महोत्सव, कृषि कार्यों को बढ़ावा देने मनरेगा से जोडऩे कार्यशाला
09-Sep-2021 8:07 AM
 आजादी का अमृत महोत्सव, कृषि कार्यों को बढ़ावा देने मनरेगा से जोडऩे कार्यशाला

उदयपुर, 8 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कृषि कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 3 से 9 सितंबर तक मनरेगा में कृषि संबंधी कार्यों को लेकर जागरूकता अभियान चलाई जा रही है।

 इसी तारतम्य में जनपद सभाकक्ष उदयपुर में 8 सितंबर को कृषि संबंधी कार्यों को मनरेगा से किस प्रकार जोडक़र इसका लाभ लिया जा सकता है। लोग कैसे अपने आजीविका में कृषि कार्यों को जोड़ सकते हैं इसके संबंध में कार्यक्रम अधिकारी सुनील मिश्रा द्वारा विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित लोगों को दी गई ।

 कार्यक्रम में जनपद पंचायत के अध्यक्ष भोजवंती सिंह, उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पारस पैकरा, सभी ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक, उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट