सरगुजा
लखनपुर, 7 सितंबर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरीकला मुख्य मार्ग स्थित प्रीतम जनरल स्टोर में 5 व 6 सितंबर की दरमियानी रात गल्ला में रखे 16 हजार नगद सहित 32220 रुपए के सामानों की चोरी कर ली। लखनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम रजपुरी कला निवासी मुरलीधर प्रजापति (36 वर्ष) का प्रीतम जनरल स्टोर नामक दुकान मुख्य मार्ग स्थित है। छ: सितंबर की सुबह मुरलीधर प्रजापति सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान के अंदर गल्ला में रखे 16000 नगद सहित 32220 रुपए के सामानों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है। दुकान में हुए चोरी घटना की सूचना दुकान मालिक के द्वारा लखनपुर पुलिस को दी गई।
6 सितंबर की शाम प्रीतम जनरल स्टोर मालिक मुरलीधर प्रजापति ने लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया है। लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


