सरगुजा

परिवर्तन सतत प्रक्रिया, कहीं हिलने-डुलने की बात नहीं-डहरिया
06-Sep-2021 8:40 PM
परिवर्तन सतत प्रक्रिया, कहीं हिलने-डुलने की बात नहीं-डहरिया

 कहा- हमारी सरकार काम में विश्वास रखती है घोषणाओं में नहीं 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 सितंबर।
नगरीय प्रशासन मंत्री एवं सरगुजा के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया ने सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों के छत्तीसगढ़ के हिलने डुलने व परिवर्तन के प्रश्न पत्र कहा कि परिवर्तन सतत प्रक्रिया है,होते रहता है कहीं हिलने डुलने की बात नहीं है।

श्री डहरिया ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार घोषणाओं का क्रियान्वयन बहुत अच्छे तरीके से कर रही है। कर्ज माफी,धान खरीदी के बाद अभी राजीव गांधी किसान ग्रामीण भूमिहीन न्याय योजना शुरू किया गया है जिसमें किसानों को 6 हजार मिलेगा उसी को लेकर अधिकारियों के साथ आज बैठक हुई है।

छत्तीसगढ़ सरकार मनरेगा के मामले में नंबर वन पर है, नगरीय निकाय में भी नंबर वन पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण में गुणवत्ता को लेकर छत्तीसगढ़ को दूसरा पुरस्कार मिला है। पत्रकारों द्वारा नगरीय निकाय की स्थिति को लेकर प्रश्न किया गया तो श्री डहरिया ने कहा कि प्रदेश में निगम के कर्मचारियों को वेतन नियमित समय पर मिल रहा है।निगम कर्मचारियों का वेतन देने का काम स्थानीय निकाय का है।भाजपा सरकार में 6-6 महीने तक वेतन नहीं मिलता था,हमने 7 तारीख तक हर निकाय को वेतन देने के निर्देश दिए हैं।अंबिकापुर में ट्रांसपोर्ट व पुराना बस स्टैंड में मॉल बनाने के प्रश्न पर कहा कि 15 साल में भाजपा इसे नहीं बना सकी सिर्फ उनके घोषणाओं में ही रहा। हमारी सरकार काम में विश्वास रखती है घोषणाओं में नहीं जब काम शुरू होगा तो दिख जाएगा। नगर निगम में संपत्ति एवं समाकेतिक कर कम करने के प्रश्न पर कहा कि भाजपा ने 100 प्रतिशत तक टैक्स बढ़ा दिया था।कर ज्यादा या कम करने के लिए शासन से अनुमति लेना पड़ता है,हमने प्रॉपर्टी टैक्स यथावत रखा है,शासन से भी निकाय को अनुदान दे रहे हैं।

भाजपा में प्रजातंत्र जिंदा ही नहीं
स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता से पूर्व प्रभारी मंत्री शिव कुमार डेहरिया ने अंबिकापुर के नवनिर्मित राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए थे, जहां कार्यकर्ताओं ने काम नहीं मिलने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। कार्यकर्ताओं के नाराजगी व्यक्त के प्रश्न पर श्री डहरिया ने कहा कि हमारे कोई कार्यकर्ता नाराज नहीं हैं सभी लोगों को लाभ मिल रहा है। श्री डहरिया ने आगे कहा कि भाजपा में प्रजातंत्र जिंदा ही नहीं है, उनके कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जाती है सिर्फ एक दो लोगों का ही चलता है,हमारी पार्टी में यह पूरी तरह जीवित है सभी कार्यकर्ता अपनी बात रखते हैं।  रही बात काम की तो प्रक्रिया के तहत काम मिलता है कोई सीधे किसी को काम कैसे दे सकता है, यह संभव नहीं है। 

प्रेस वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक डॉ.प्रीतम राम,20 सूत्रीय विकास कार्यक्रम के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, महापौर डॉ अजय तिर्की सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट