सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 सितंबर। राजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांची में बीती रात ट्रक के पीछे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के घुस जाने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।
पुलिस के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेसगी निवासी अमृत कशेर पिता राधेश्याम (36) रविवार को गांव के ही महेंद्र तिग्गा पिता सतन राम (20) के साथ मोटरसाइकिल से घर से निकला था। अमृत के पिता पास के किसी खदान में काम करते हैं। एक बजे जब वह खाना खाने के लिए घर पहुंचे तो पत्नी ने बताया कि अमृत मोटरसाइकिल से निकला है। उस दौरान अमृत के पिता ने उसे फोन करके जब पूछा तो अमृत ने बताया कि वह ग्राम चारपारा में महेंद्र के साथ है।
रात को काम करके जब उसके पिता घर वापस आए तो पत्नी ने फिर बताया कि अभी तक अमृत घर नहीं आया है। उस दौरान राधेश्याम ने अमृत को फोन लगाया तो चांची पुलिस ने फोन उठाया और बताया कि चांची के पास ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 4837 के पीछे मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग तेज रफ्तार में घुस गए थे। तीनों घायलों को राजपुर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था, जहां चिकित्सकों ने अमृत और महेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मोटरसाइकिल सवार एक अन्य युवक की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।


