सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 6 सितंबर। सर्व ब्राह्मण समाज ईकाई लखनपुर की मासिक बैठक 5 सितंबर को प्राचीन स्वय भू शिवमन्दिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। ब्राह्मण समाज ईकाई अध्यक्ष बृजेन्द्र पांडेय एवं समाज के पदाधिकारियों तथा सदस्यों के बीच समाज से जुड़े ख़ास मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
समाज के लोगों के समय पर बैठक में नहीं आने तथा कम उपस्थिति पर असंतोष व्यक्त की गई। आधिकाधिक लोगों के उपस्थिति पर जोर दिया गया। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री के पिता नन्द कुमार बघेल द्वारा ब्राह्मणों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी पर नाराजगी जताई गई ।
अध्यक्ष बृजेन्द्र पांडेय ने कहा कि सूबे के मुखिया के पिता द्वारा इस तरह का ब्राह्मण समाज के प्रति कहा जाना बेहद निंदनीय है। डॉ. रविभूषण पांडेय ने कहा कि सारा विश्व भारत को धर्म गुरु की नजऱ से देखता है। भारत भूमि आदि काल से ऋषि मुनि महात्माओं ब्राह्मणों का देश रहा है और उन ब्राह्मणों के प्रति ऐसा गलत सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पिता के वक्तव्य बेहद शर्मनाक है। इसका विरोध होना चाहिए लिहाजा नंद कुमार बघेल के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने उपस्थित विप्र जनों द्वारा एक स्वर में सहमति दी गई। इसके अलावा ब्राह्मण समाज से सम्बद्ध एजेंडावार चर्चा की गई।
बैठक में शशी भूषण पाडेय, नरेंद्र पांडेय, डॉ रविभूषण पांडेय, उपेन्द्र दुबे मुन्ना पांडेय, शैलेश पांडेय, राकेश पाण्डेय, विजय शुक्ला, बृजेन्द्र दिहुलिया, सुरेश शुक्ला,पूरनपरकाश तिवारी, उत्कर्ष पांडेय, हर्षवर्धन पांडेय सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


