सरगुजा

टिप्पणी टिप्पणी, सर्वब्राह्मण समाज ने सीएम के पिता पर की एफआईआर दर्ज करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
05-Sep-2021 9:09 PM
 टिप्पणी टिप्पणी, सर्वब्राह्मण समाज ने सीएम के पिता पर की एफआईआर  दर्ज करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल द्वारा लगातार ब्राम्हणों के ऊपर किये जा रहे आपत्तिजनक टिप्पणी से क्षुब्ध हो सर्वब्राह्मण समाज सरगुजा द्वारा आज रैली की शक्ल में कोतवाली थाना अम्बिकापुर पहुंच कर कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर तत्काल नंदकुमार बघेल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

 सर्वब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि विगत दो वर्षों से लगातार ब्राह्मणों को लेकर नंदकुमार बघेल की टिप्पणी आपत्तिजनकजनक एवं अशोभनीय है, सीएम के पिता होने के कारण वे कुछ भी किसी पर नहीं बोल सकते। मर्यादा और समाज के आपसी भाईचारे को बनाये रखना सबका दायित्व है, लेकिन सीएम का पिता होकर उनकी इस तरह की टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है।

 इस मामले में कोतवाली टीआई ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुई है, उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट