सरगुजा

मटकी फोड़ में लहपटरा की बॉय स्टार युवा टीम बनी विजेता
05-Sep-2021 9:03 PM
मटकी फोड़ में लहपटरा की बॉय स्टार युवा टीम बनी विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 5 सितंबर। लखनपुर के लहपटरा में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया, इसमें लहपटरा की युवा टीम विजेता बनी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लखनपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष अमित सिंह देव मौजूद रहे। विजेता टीम को लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

 इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए, इससे युवाओं में छिपी प्रतिभा का निखार होता है, यह पर्व हमें आपस में प्रेम बढ़ाने का संदेश देता है। साथ ही साथ जप उपाध्यक्ष ने सभी को कोरोना की वैक्सीन लेने के लिए भी अपील की। उधर मटकी फोड़ प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का दर्शक तालियां बजाकर उत्साहवर्धन करते रहे।

कार्यक्रम स्थल को कमेटी द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था। मटकी फोड़ को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिला। इस दौरान वहां लखनपुर पार्षद अशफाक खान, अमित बारी, सोशल मीडिया संयोजक मकसूद हुसैन,युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अजर राम चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरेश रजवाड़े, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मती बाई, ग्राम के सरपंच श्रीमती शिमला सिंह, शीला राजवाड़े, नंदेश्वर राजवाड़े, कृष्णा राम राजवाडे, गोपाल सिंह, लालगिर यादव,यूथ टीम के हरीश राजवाड़े, महेंद्र यादव, हिमांशु राजवाड़े, योगेश बागेश्वर रजवाड़े, किशन लाल यादव, राम कुमार रजवाड़े, मुरारी लाल यादव, मुकेश राजवाड़े, परमेश्वर राजवाड़े, दिलीप राजवाड़े, अर्जुन चौधरी एवं ग्राम के ग्रामीण जन व आसपास गांव के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट