सरगुजा

ओवरलोड ट्रक को पकड़ा, तो पुलिस पर ग्रामीणों को ही फंसा देने धमकी का आरोप
03-Sep-2021 8:59 PM
  ओवरलोड ट्रक को पकड़ा, तो पुलिस पर ग्रामीणों को ही फंसा देने धमकी का आरोप

एसपी से शिकायत, कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 3 सितंबर। ग्रामीणों के द्वारा ओवरलोड अवैध रूप से परिवहन कर रहे रेत को कनकपुर में रोका तो कार्रवाई की जगह प्रधान आरक्षक द्वारा ग्रामीणों को ही फंसा देने दी धमकी का मामला सामने आया है। 

प्रधान आरक्षक पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह मौके पर पहुंचकर ट्रक को भगाकर ग्रामीणों को ही लूट के मामले में अंदर करने की धमकी देने लगे। यहां तक की तीन ग्रामीणों को थाना भी ले जाकर बैठाया एवं अब ट्रकों को नहीं रोके जाने की शर्त पर छोड़ा। पुलिस के व्यवहार से ग्रामीणों में आक्रोश है एवं दर्जनों ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को देकर कार्रवाई की मांग की है।

एक ओर जहां क्षेत्र में अवैध रूप से रेत उत्खनन एवं परिवहन जोरों पर है, वहीं अब प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं की जाने से ग्रामीण खुद सडक़ पर उतर कर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन का विरोध कर रहे हैं। ऐसा ही मामला बीती रात ग्राम कनकपुर में देखने को मिला, जहां ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहन परिवहन करते ट्रक को पकड़ा तो मौके पर प्रधान आरक्षक पहुंचे, जिनके द्वारा ट्रक को भगा कर ग्रामीणों को लूट के मामले में फंसा दिए जाने की धमकी दिए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर प्रधान आरक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की, वहीं ग्रामीणों ने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो हम सब आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे।

गौरतलब है कि विगत कुछ महीनों से पुलिस पर लगातार पुलिसिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीते दिनों जहां सावन सोमवार प्रत्येक सोमवार को मां महामाया मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जल उठाने के लिए लगी। विगत वर्ष पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया था, वहीं इस बार 1 दिन भी पुलिस बल यहां नहीं लगाया गया था। कृष्ण जन्माष्टमी व मटका फोड़ प्रतियोगिता के दौरान भी एक भी पुलिसकर्मी की ड्यूटी नहीं लगाई गई थी। वहीं क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर से पुलिस विवादों के घेरे में आ गई है।


अन्य पोस्ट