सरगुजा

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक में कई विषयों पर चर्चा
03-Sep-2021 8:53 PM
 शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक में कई विषयों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 3 सितंबर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर में बुधवार को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव की अध्यक्षता में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे शामिल हुए। बैठक में शाला प्रबंधन विकास समिति के समक्ष निम्न बिंदुओं पर एजेंडावार चर्चा की गई।

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव ने निर्देश देते हुए कहा है कि शाला बंद होने की स्थिति में कोविड-19 के कारण ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखा जाए। समग्र शिक्षा में साला के बाहर के तथ्यों को विद्यालय तक लाने हेतु प्रयास किया जाए। कमजोर बच्चों की सूची तैयार कर उन बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं इकाई वार मूल्यांकन किया जाए। बच्चों की मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, इकाई वार टेस्ट लेकर बच्चों की ग्रेडिंग में आवश्यक सुधार हेतु विशेष शिक्षा की व्यवस्था की जाए। विद्यालय में शिक्षक क्षेत्र में सुधार हेतु प्रशासनिक स्तर पर सुधार हेतु चर्चा करें। विद्यालय शिक्षकों की विषयवार चर्चा की गई। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की जाए एवं पौधा ट्री गार्ड की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान पार्षद अशफाक खान, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया ब्लॉक संयोजक मकसूद हुसैन, प्राचार्य आर के विश्वकर्मा, व्याख्याता शशिधर पांडे, व्याख्याता रंजना श्रीवास्तव, स्वामी आत्मानंद प्रभारी संजय वर्मा, केदार कश्यप सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट