सरगुजा

जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई कर खेती
31-Aug-2021 10:08 PM
जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई कर खेती

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों ने की लिखित शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 31 अगस्त। अलगा बेन्दो पानी जंगल में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर धान खेती का मामला सामने आया है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कोरवा जनजाति के लोगों ने पेड़ों की कटाई व कब्ज़ा को लेकर वन विभाग को लिखित शिकायत दी है।

मामला लखनपुर वन परिक्षेत्र के कटिनन्दा सर्कल के अलगा बेन्दो पानी जंगल का है, जहां 4 ग्रामीणों के द्वारा कटिनंदा सर्कल के सैकड़ों पेड़ों की कटाई करते हुए धान की खेती भी जंगल के बीचों-बीच कर दी गई है। जिसके बाद राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले कोरवा जनजाति के लोगों ने 23 अगस्त को वन विभाग कार्यालय लखनपुर पहुंच पेड़ों की कटाई तथा कब्जा को लेकर विभाग से लिखित शिकायत की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक वन विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं आए हैं और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गई है। इससे पूर्व में भी बेन्दो पानी जंगल के दूसरे छोर में 5 से 7 एकड़ की भूमि पर हजारों की संख्या में पेड़ों की कटाई की गई थी। विभाग के द्वारा कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की गई। साथ ही अलगा बेन्दो पानी जंगल में तस्करों और कब्जाधारियों के द्वारा आए दिन पेड़ों की कटाई की जाती है।

इस संबंध में लखनपुर वन क्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि ऐसा कोई भी मामले की जानकारी मुझे नहीं है।

अन्य कर्मचारियों से पूछ कर बता पाऊंगा। अपने निचले स्तर के कर्मचारियों से पूछने के बाद उनके द्वारा कहा गया कि पीओआर की कार्रवाई की गई है।

वहीं इस संबंध में डीएफओ पंकज कमल से फ़ोन पर चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मुझे आप के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है मौका जांच कर कार्यवाही करवाता हूं।


अन्य पोस्ट