सरगुजा

हिट एंड रन में 3 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं
30-Aug-2021 8:32 PM
हिट एंड रन में 3 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 30 अगस्त। चार दिन पूर्व नगर के सबसे व्यस्ततम लरंग साय चौक के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के द्वारा तीन मोटरसाइकिल को रौंद दिया था, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हिट एंड रन की इस घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए थे। घायलों को तत्काल रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, वहीं कार को रामानुजगंज थाना ले जाया गया था। पुलिस द्वारा मामले में 4 दिन बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कर कार्य को छोड़ दिया गया, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस संबंध में बलरामपुर-रामनुजगंज पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को कहा कि आप से जानकारी मिली है पता करवाता हूं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अगस्त की दोपहर 1.30 बजे के करीब लरंगसाय चौक से होकर न्यायालय रोड की ओर कार तेज रफ्तार से जा रही थी। सबसे पहले कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारा, वहीं टक्कर मारने के बाद भागने के चक्कर में गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी जिससे दो और मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया था। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक मोटरसाइकिल तो कार के नीचे आ गया और 50 मीटर तक घसीटते चला गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए जिसके बाद पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दी गई थी।

घायलों को जहां रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहीं कार को थाने ले जाया गया था.  परंतु 4 दिन बाद भी पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कर पाई, वहीं कार को रविवार के दिन छोड़ दिया गया। इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

 घटना में महावीर गुप्ता ग्राम देवगई, ईश्वर यादव ग्राम सुंदरपुर राम नारायण सिंह ग्राम मिनवखाड़ घायल हुए थे, जिनका प्राथमिक इलाज कर रेफर कर दिया गया था। नगर के सबसे व्यस्त मार्ग पर हुए हिट एंड रन की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत था,जो घटना के बाद तत्काल मौके से फरार हो गया।

2 बाइक थाने में, कार को छोड़ दिया गया

नगर के सबसे व्यस्त मार्ग में हुए हिट एंड रन की घटना के बाद जहां दुर्घटनाग्रस्त दो बाइक को थाने ले जाया गया था, वहीं कार को भी थाना ले जाया गया था, परंतु दिलचस्प बात यह है कि दोनों मोटरसाइकिल अभी थाने में ही है, वहीं कार को छोड़ दिया गया है। जिस प्रकार से दो बाइक सवार सडक़ के किनारे खड़े थे एवं तेज रफ्तार कार ने दोनों को अपने चपेट में लिया वहीं घटना के बाद जिस प्रकार 4 दिन बाद छुट्टी के दिन कार को छोड़ दिया गया, वहीं दोनों मोटरसाइकिल अभी भी थाने में ही है जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।


अन्य पोस्ट