सरगुजा

सरगुजा एसपी ने लखनपुर थाने का किया निरीक्षण
30-Aug-2021 8:21 PM
  सरगुजा एसपी ने लखनपुर थाने का  किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 30 अगस्त।सरगुजा पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने 30 अगस्त की दोपहर लखनपुर थाने का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा लखनपुर थाना परिसर स्थित पुराने थाना भवन सहित बैरंग भवन की जर्जर हालत को लेकर मरम्मत कराए जाने तथा थाना परिसर के आसपास साफ सफाई कराए जाने के निर्देश थाना प्रभारी को दी गई है।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एसडीओपी अखिलेश कौशिक थाना प्रभारी संदीप कौशिक सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता प्रधान आरक्षक दिल बोधन सिंह पोर्ते इंद्रदेव भगत, ,मुक्ति लाल तिर्की,आरक्षक अजय शर्मा, रविंद्र साहू, दिलसुख लकड़ा, देवेंद्र सिंह सुखना सिंह, मुनेसव्र पैकरा, गौरव सिंह ,सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट