सरगुजा

एक हफ्ते के अंदर गंगापुर की शराब दुकान नहीं हटाने पर तालाबंदी की चेतावनी
30-Aug-2021 1:22 PM
एक हफ्ते के अंदर गंगापुर की शराब दुकान  नहीं हटाने पर तालाबंदी की चेतावनी

महिलाओं ने रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,29 अगस्त।
स्थानीय गंगापुर में रिहायशी क्षेत्र में संचालित शासकीय शराब दुकान को हटाने को मांग को लेकर मोहल्ले के महिलाओं ने प्रदर्शन कर शासन को चेतावनी दी।इसके पूर्व शंकर मंदिर प्रांगण में भारी संख्या में मोहल्ले की महिलाएं उपस्थित हुई ,जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि शासन द्वारा यहां शराब दुकान स्थापित किए जाने पर स्थानीय महिलाओं को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।अनेक शराबियों झूमते हुए रास्ते से गुजरते हैं तथा कई प्रकार के छींटाकशी व अश्लील शब्दों का प्रयोग करते रहते हैं। गौरतलब है कि शराब दुकान निर्माण के समय ही स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था किंतु शासन प्रशासन के सख्त रवैया से झुकना पड़ा था।

शराबियों के इस प्रकार के अश्लील हरकत से तंग आकर के महिलाओं ने निर्णय लिया की यहां से शराब दुकान तत्काल हटाई जाए।तत्पश्चात एक रैली निकालकर महिलाओं का समूह दुकान तक गया तथा आबकारी अधिकारियों व पुलिस के अधिकारियों के समक्ष चेतावनी दी गई की एक हफ्ते के अंदर दुकान नहीं हटाया गया तो हम यहां तालाबंदी कर देंगे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता मंच के प्रवक्ता आचार्य दिग्विजय सिंह, अंकुर सिंहा, आस्था गुरुकुल समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता अभय नारायण पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रजनी बिन्द, जन स्वास्थ्य रक्षक संघ के अध्यक्ष सुजान बिन्द, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के अध्यक्ष सुरेश राम बुनकर के अलावा अनीता साहनी, मीना केसरी, बुद्धू बाई, पार्वती विश्वकर्मा, सुनीता सिंह, उर्मिला गुप्ता, झिरमतिया टोप्पो, ऊनीता ठाकुर, रीता गुप्ता, नीलम सोनी, सरोज दुबे, झानी टोप्पो,मंडेश्वरी दास, कांति देवी, बसंती बघेल, पूजा चौहान, अंजली एक्का, आदि भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
 


अन्य पोस्ट