सरगुजा

अंबिकापुर, 28 अगस्त। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर सुमेरपुर के समीप सडक़ किनारे खड़ी लोहे के एंगल से लोड ट्रेलर से बीती रात एक मोटरसाइकिल सवार युवक के भिड़ जाने से युवक की मौत हो गई। इस भीषण हादसे में युवक की दोनों आंखें बाहर निकल गई थी।
जानकारी के अनुसार बधिआंचुआ निवासी अमलेश कोरवा पिता चरहू कोरवा उम्र 21 वर्ष 26 अप्रैल को अपने नाना और नानी को मोटरसाइकिल में बैठा कर बतौली सुआरपारा छोडऩे गया था। 27 अप्रैल की शाम वह अपने घर वापस लौट रहा था। लाल माटी सुमेरपुर के नजदीक सडक़ पर अंधेरा होने और पानी गिरने से सडक़ किनारे खड़ी लोहे के एंगल से लोड ट्रेलर उसे दिखाई नहीं दी और वह सीधे जाकर उससे भिड़ गया। इस भीषण हादसे में युवक की दोनों आंखें बाहर निकल गई। खून से लथपथ युवक को देखकर आसपास के लोगों ने रघुनाथपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर सहायक उप निरीक्षक राजेश महंत व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और 108 वाहन की सहायता से युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर घटना के बाद ट्रेलर लेकर चालक फरार हो गया।