सरगुजा

सरपंच प्रत्याशी पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर हो रहे चुनाव के बीच जारी हुआ स्थगन आदेश
28-Aug-2021 9:29 PM
सरपंच प्रत्याशी पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर हो रहे चुनाव के बीच जारी हुआ स्थगन आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 28 अगस्त। सरगुजा जिले के लुण्ड्रा जनपद पंचायत क्षेत्रअन्तर्गत ग्राम पंचायत गंगापुर में सरपंच प्रत्याशी पर लगे अविश्वास प्रस्ताव पर चुनाव 27 अगस्त को सामुदायिक भवन गंगापुर में कराया जा रहा था ,तभी  हाई कोर्ट द्वारा जारी चुनाव स्थगन का आदेश  अनुविभागीय अधिकारी को प्राप्त हुआ। इसके बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया।

जिले के लुण्ड्रा जनपद पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत गंगापुर की महिला सरपंच सरिता सिंह के खिलाफ उप सरपंच सहित पंचगण ने अविश्वास प्रस्ताव प्रेषित किया था। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी अंबिकापुर प्रदीप साहू द्वारा अविश्वास सम्मिलन के लिए नोडल अधिकारी लुण्ड्रा तहसीलदार मुखदेव प्रसाद यादव को बनाकर 27 अगस्त को सरपंच सहित पंचों की उपस्थिति में चुनाव प्रारम्भ किया गया था। चुनाव प्रक्रिया चल रही थी कि अचानक हाई कोर्ट द्वारा जारी चुनाव स्थगन का आदेश जारी कर अनुविभागीय अधिकारी को प्राप्त हुआ। जारी स्थगन आदेश की सूचना मिलते ही चुनाव नोडल अधिकारी मुखदेव प्रसाद चुनाव प्रक्रिया को बीच में ही रोक दी और हो रहे चुनाव को बन्द कराया। इस दौरान यहां उपस्थित कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित लोगो का गुस्सा फूट पड़ा। लोगो की भीड़ को समझाते हुए रघुनाथपुर चौकी प्रभारी भी अपने दल बल के साथ तैनात रहे। वहीं चुनाव स्थगन के बाद महिला सरपंच सरिता सिंह सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ आई।


अन्य पोस्ट