सरगुजा

3 भालुओं के हमले से ग्रामीण गंभीर, रेफर
28-Aug-2021 9:28 PM
 3 भालुओं के हमले से ग्रामीण गंभीर, रेफर

उदयपुर, 28 अगस्त। उदयपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनतराई में तीन भालू के हमले से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया,उसे उपचार हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक धनेश्वर पिता सुखराम उम्र 45 निवासी सोनतराई शानिवार की सुबह 6 से 7 बजे करीब नित्य क्रिया एवं खेत देखने के लिए जंगल गया था।इस दौरान अचानक तीन भालू जिनमें 1 मादा व उनके दो बच्चों ने हमला कर दिया।ग्रामीण ने बचाव मे 1 भालू को डंडे से मार कर भगा दिया पर दोनों बच्चों ने उस पर फिर से हमला कर सिर व चेहरे को बुरी तरह से नोंचकर जख्मी कर दिया।

घर वालों को पता चलने पर तुरंत उन्होंने 108 को कॉल किया।सूचना मिलते ही टीम उदयपुर से ईएमटी कृष्णा श्रीवास अपने पायलट महेश कुमार के साथ पहुंच बुरी तरह जख्मी धनेश्वर को एम्बुलेंस मे बिठा कर उच्च चिकित्सकीय सलाह से प्राथमिक उपचार करते हुए उदयपुर लाया गया।डॉ योगेंद्र पैकरा के नेतृत्व में स्टॉफ़ नर्स अंजना भगत, पिंकी, व संतारा के सहयोग से उचित उपचार कर जिला चिकित्सालय के लिए 108 के माध्यम से रिफर कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट