सरगुजा

15 दिवस के भीतर मांग न पूरी हुई तो करेंगे भूख हड़ताल - यश शर्मा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 अगस्त। छात्र एकता मंच सरगुजा के लगभग 200 कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की दोपहर संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का घेराव कर विश्विद्यालय प्रांगण में नारेबाजी की, साथ ही ज्ञापन की छायाप्रति फाड़ विरोध जताया। विश्वविद्यालय का घेराव करने के बाद छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा है।
मंच के अध्यक्ष यश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी कक्षाओं के परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से लिया गया है, जबकि ऑनलाइन परीक्षाओं में प्रश्न पत्र छपाई का खर्च, उत्तर पुस्तिका छपाई का खर्च, परीक्षा में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की फीस एवं उडऩदस्ता की टीम की फीस बच रही है। इन सब को छोड़ दिया जाए तो सिर्फ प्रश्न पत्र सेट करना का, पुस्तिका का मूल्यांकन, अंकसूची एवं प्रमाण पत्र की छपाई का खर्च आता है, उसके बाद भी सभी छात्रों से परीक्षा शुल्क में कोई भी छूट नहीं दी गई थी, बल्कि सभी छात्रों को परीक्षा की सम्पूर्ण सामग्री स्वयं से खरीदनी पढ़ी थी जिसमें छात्रों को अतिरिक्त खर्च लग गए है।
इस स्थिति में पूर्व के दिनों में छात्र एकता मंच ने पत्र, मौखिक एवं विवि प्रांगण में प्रदर्शन करके मांग की थी कि शुल्क को 50 प्रतिशत तक कम करके छात्रों को वापस करें। जिस पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद इक्का ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया था कि परीक्षा शुल्क वापसी को लेकर कार्यपरिषद की बैठक में सहमति जताई है। जल्द से जल्द सभी छात्रों का शुल्क वापसी होगा, परंतु आज सभी परिक्षाएं संपन्न होने के बाद भी छात्रों को उनका शुल्क वापिस नहीं किया गया। इस स्थिति में सभी छात्र छला हुआ महसूस कर रहे हैं। जिस पर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का घेराव किया है। साथ ही मंच ने मांगें पूरी ना होने पर भूख हड़ताल करना की चेतावनी भी दी है।
विश्वविद्यालय घेराव कार्यक्रम में छात्र एकता मंच के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।