सरगुजा

ग्रामीणों में आक्रोश, थाने में की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 27 अगस्त। रामचंद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिकुंडा के आश्रित पंचायत चरखी में ग्रामीणों ने उपसरपंच के भाई पर दबंगई पूर्वक तीन दशक पूर्व बने सडक़ पर अतिक्रमण कर धान रोप कर रास्ता बंद किए जाने का आरोप लगाया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाने में भी की है, वहीं आज इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से भी की गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव से जंगल की ओर जाने का यह मुख्य रास्ता है, जिससे हम सब गांव वाले आना-जाना करते थे। यह रास्ता 1990 के करीब बना था, तब से लेकर आज तक इसी रास्ते से आना जाना हो रहा था, परंतु करीब 1 माह पूर्व उपसरपंच के भाई के द्वारा दबंगई पूर्वक रास्ते में धान रोक दिया गया, जिससे इस रास्ते से आना जाना बंद हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि इसके लिए कई बार हम लोगों ने रास्ता बंद नहीं किए जाने की बात कही, परंतु उपसरपंच के भाई के द्वारा नहीं माना जा रहा है। इसके बाद हम लोगों ने इसकी शिकायत थाने में भी की है, वहीं अब इसकी शिकायत राजस्व अधिकारियों से भी की है।
कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष यादव,चंद्रमा यादव,सीताराम यादव,अजय यादव, विजय यादव,राजेश यादव, विद्या यादव पंच राजेश्वर यादव देव कुमार यादव भरत यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने तत्काल रास्ता रोके जाने को लेकर कार्रवाई की मांग की है।