सरगुजा

कांग्रेसियों ने सीएम और जनता की खुशहाली के लिए महामाया मंदिर में पूजा, मजार में चढ़ाई चादर
26-Aug-2021 8:44 PM
कांग्रेसियों ने सीएम और जनता की खुशहाली के लिए महामाया मंदिर  में पूजा, मजार में चढ़ाई चादर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और साथ ही प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए कांग्रेसियों ने अंबिकापुर के मां महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की और नगर के तकिया मजार शरीफ में जाकर चादर चढ़ाई। उन्होंने कामना की कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और प्रदेश की जनता अपने देश और प्रदेश में सुरक्षित रहे, आने वाले किसी भी संकट से बचे और सारी मनोकामना पूरी हो, सभी का आशीर्वाद सदैव बना रहे।

इस अवसर पर इरफान सिद्दीकी,प्रवीण गुप्ता, श्याम लाल जायसवाल,दीपक मिश्रा,विनय पांडे, बाबूलाल दुबे,परवेज आलम गांधी,अजमत लाली, आदर्श बंसल,मोनू सिंह,अमित मित्तल आदि लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट