सरगुजा

निजीकरण के विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन
26-Aug-2021 8:44 PM
  निजीकरण के विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन

काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 अगस्त। देश की संपत्ति का निजीकरण किए जाने के विरोध में सरगुजा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर एवं काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने राष्ट्रीय मौद्रीकरण योजना के तहत 13 क्षेत्रों का निजीकरण किया है। यह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे सडक़, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों से लेकर बंदरगाहों तक को निजी कंपनीयों को बेचने का एक स्पष्ट प्रयास है। यह देश की संपत्तियों की बिक्री का एक बेहद ही संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है और इसका हरसंभव विरोध किए जाने की जरूरत है।

राहुल गांधी गत 24 अगस्त 2021 को प्रेस कांफ्रेंस में पहले ही घोषणा कर चुके है कि कांग्रेस हमारे देश की कीमती संपत्ति की इस ज़बरदस्त बिक्री की अनुमति नहीं देगी। जिसको लेकर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वितेंद्र मिश्रा, हेमंत सिन्हा,अजय सिंह, दीपक मिश्रा,आलोक सिंह, विक्कल झा,निक्की खान, नीतीश,हिमांशु जायसवाल, रजनीश सिंह,स्वर्णिम शुक्ला,शुभम जायसवाल, विशाल सिंह, दिवेश सिंह, सिप्पू सिंह, गंगा राम, सूरज यादव,अभय तिवारी, राहुल सोनी, मिथुन, देवब्रत गुप्ता, राहुल, हिमांशु अग्रवाल, सुरेन्द्र गुप्ता,पवन साय, ओमप्रकाश,जिसन्त राय,कृष्णा यादव, राजन सिंह, आँचल गोस्वामी, आकाश यादव, अभिषेक सोनी,प्रेम सिंह, वैभव, दिव्यांश केशरी, आकाश अग्रहरि एंव अभय तिवारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट