सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 26 अगस्त। लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम व लखनपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता ने लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के कुसु ,पुटा, प्रतापपुर, जमगवा में जन चौपाल लगाकर ग्रामीण की समस्याएं सुनी।
ग्रामीणों ने लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर करते हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की मांग करते हुए बरपारा में सीसी सडक़ निर्माण नाथूराम घर से मेन सडक़ तक सीसी सडक़, बरपारा आंगनबाड़ी के पास नवीन हैंडपंप खनन, शिव मंदिर प्रांगण में चबूतरा निर्माण कार्य, शंकर पारा तलाब में निर्मला घाट निर्माण कार्य, शंकर पारा में श्मशान घाट निर्माण कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यों की मांग रखी गई । इस दौरान विधायक डॉ प्रीतम राम ने समस्त मांगो को पूरा करने आश्वासन दिया है साथ ही ग्रामीणों के अन्य मांगों को संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित निराकरण किया गया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद आप लोगों के बीच आकर मुझे हर्ष व्याप्त हुआ है तथा आप सभी से आग्रह है कि अपने आसपास साफ सफाई रखें तथा अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं। साथ ही ग्राम पंचायत पुटा के प्राथमिक पाठशाला का औचक निरीक्षण किया तथा साला भवन की जर्जर हालत को देखते हुए तत्काल भवन की मरम्मत कराये जाने सरपंच सचिवों को निर्देश दिया है।
जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक डॉ. प्रीतम राम कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता सहित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। वरिष्ठ काँग्रेशि नेता शराफत अली, नरेंद्र पांडे ,दिनेश तायल, रमेश जायसवाल, गुर्दा उपसरपंच मुकेश सिंह वार्ड क्रमांक चार पार्षद अमित बारी, खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह, सरपंच प्रतिभा सिंह, संगीता सिंह ,बलदेव सिंह ,मोहित सिंह ,अवतार सिंह ,लखन राजवाड़े, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता, संगीता, सी डी सिंह, के सी चौहान, भूतपूर्व सरपंच दिल राम सिंह सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।


